ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा कि देश कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बाद सामान्य स्थिति में लौट रहा है। बता दें कि राष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था।
राष्ट्रपति ने बताया कि मार्च के बाद पहली बार देश में जुलाई के महीने में 131,010 नौकरियों की द्वार खुले हैं। बता दें कि दुनिया ब्राजील कोरोना संक्रमित दूसरा देश है। यहां पर अबतक संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख 32 हजार के पार पहुंच गया है वहीं मौत का आंकड़ा 1 लाख 13 हजार के पार पहुंच गया है।