भारत सरकार की ‘उज्जवला योजना’ के अंतर्गत कनेक्शन धारकों को तीन महीने फ्री में दिये जायेंगे गैस सिलेंडर

माई भारत टाईम्स, देहरादून। देश में हुये लाॅकडाउन के चलते भारत सरकार ने ‘उज्जवला योजना’ कनेक्शन धारकों को तीन महीने फ्री में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। जिसकी शुरूवात 1 अप्रैल से कर दी गयी है, सरकार द्वारा उज्जवला योजना कनेक्शन धारकों को अप्रैल, मई और जून में फ्री में सिलेंडर उपलब्ध कराये जायेंगे। यह प्रक्रिया शुरू होने के बाद पहले जिले में कुल कनेक्शन 17980 में से 14870 उपभोक्ताओं के खाते में आईओसी कंपनी द्वारा धनराशि पहुँचाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है।

आईओसी के अनुसार 3330 उपभोक्ताओं के खातों में धनराशि पहुँच चुकी है। इनमें से अभी तक 2780 उपभोक्ताओं ने गैस की बुकिंग भी कर दी है और 2450 उपभोक्तओं को गैस सिलेंडर मिल भी चुके हैं। अन्य लोगों को भी गैस जल्द ही पहुँचा दी जायेगी। भारत सरकार और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के द्वारा यह मदद उज्जवला योजना के गरीब उपभोक्ताओं को अवश्य राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *