प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया प्रतिभाग

माई भारत टाईम्स, देहरादून। आज शनिवार, 11 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों से कोरोना वायरस को लेकर आगे की रणनीति बनाने के लिये सुझाव लिये और सभी राज्यों की वर्तमान हालात की जानकारी भी ली। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया। उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी निर्देश दिये हैं, उनका पालन किया जाये। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से कहा कि केन्द्र सरकार की गाइड़लाइन एक-दो दिन में आ जायेगी, उसकी अनुपालना सुनिश्चित करनी है। साथ ही उन्होंने आरोग्य सेतु एप्प की उपयोगिता को देखते हुये इसे डाउनलोड़ करने के लिये अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने के लिये भी कहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से लड़ने के लिये सामाजिक और फोकस्ड प्रयास करने हैं। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार न हो, ऐसा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। आवश्यकता होने पर टेस्टिंग लैब बढ़ाने का प्रयास भी किया जाये और साथ ही इस बात पर भी नजर बनाये रखनी होगी कि कहीं भी आवश्यक वस्तुओं का संग्रहण और कालाबाजारी न हो पाये। उन्होंने उत्तराखण्ड में कोरोना के मरीजों के बारे में बताया कि अभी तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और 5 मरीज ठीक भी हो चुके हैं, और आगे भी हमें देखना होगा कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की समुचित देखभाल हो। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी, सचिव श्री अमित नेगी आदि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सभी आला अधिकारियों को इस संकट की घड़ी में सजग और सचेत रहने के लिये कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *