प्रभारी सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन उत्तराखंड शासन व जनपद प्रभारी सचिव डॉ० रंजीत कुमार सिन्हा ने विकास भवन सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा

MY BHARAT TIMES, 26 नवम्बर 2020,पिथौरागढ़(जि.सू.का), जिले के भ्रमण पर पहुँचे प्रभारी सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन उत्तराखंड शासन व जनपद प्रभारी सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सचिव ने जिला,राज्य, केन्द्र पोषित योजनाओं में जिले को प्राप्त धनराशि के सापेक्ष वर्तमान तक की प्रगति के साथ ही विभिन्न विभागों में संचालित व स्वीकृत महत्वाकांक्षी परियोजनाओं,अभिनव प्रयासों, इनके संचालन व क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं समेत लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके विभाग के अंतर्गत योजनाओं के क्रियान्वयन व पूर्ण करने में अगर शासन स्तर से किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो वह उन्हें शासन स्तर तक पंहुचाते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में कार्य कराएंगे।समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से कहा कि जहॉ चाह होती है वही राह होती है,अधिकारी चाहे तो दृढ़ संकल्प से कार्य करें तो निश्चित रूप से धरातल पर समय से कार्य पूर्ण होने के साथ ही लाभार्थी को उसका लाभ भी प्राप्त होगा। उस हेतु एक विजन, सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें, जनोपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता देते अधिकारी उनका प्रस्ताव तैयार कर उस क्षेत्र में कार्य करें।उन्होंने कहा कि व्यवस्था को दुरूस्त एवं पारदर्शी बनाना प्रत्येक अधिकारी व विभाग की जिम्मेदारी है।प्रत्येक लाभार्थी व पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय से मिले इस हेतु अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर स्वयं समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर जनता के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को जानने के अतिरिक्त कार्यों का सत्यापन भी करें। उन्होंने कहा कि हर विभाग जनहित में कुछ इनोवेटिव कार्य करें,जो अन्य के लिए प्रेरणादायक भी बने। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार व स्वरोजगार मुहैया कराए जाने के साथ ही आजीविका संवर्धन हेतु कृषि,उद्यान,पशुपालन, मत्स्य,रेशम,उद्योग जैसे विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने हेतु एक नई सोच के साथ कार्य करना होगा। नए-नए आइडियाज के साथ प्रत्येक विभाग अपना विभागीय प्लान तैयार कर जनता को योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान हो इस प्रकार से कार्य करें।

बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित रोजगार परख योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु संबंधित विभाग, बैंको के साथ लगातार समन्वय बनाते हुए कार्य करें। बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता हेतु अधिकारी समय-समय कर कार्य स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही परियोजना की डीपीआर व उसके प्रस्ताव के बारे में भली भांति अध्ययन भी कर लें,ताकि कार्य उसी के अनुरूप हों। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की परियोजनाओं व कार्यों के बारे में जिनमें शासन स्तर पर से स्वीकृति आदि मिलनी अवशेष है, उनकी जानकारी प्रभारी सचिव को दी गई। जिसमें बेरीनाग में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण, जिला मुख्यालय में निर्माण भवन का निर्माण, छाड़छूम में काली नदी में भारत-नेपाल के मध्य निर्मित होने वाले मोटर पुल की नेपाल की ओर से संयुक्त निरीक्षण करने हेतु नेपाल सरकार की ओर से स्वीकृति प्रदान करने,हरड़िया नाला ट्रीटमेंट की स्वीकृति, 113 प्रधानमंत्री आवास (शहरी) की स्वीकृति प्रदान करने,पिथौरागढ़ नगरीय क्षेत्र के वो गांव जो नगर पालिका क्षेत्र में सामिल हुए हैं उनमें पेयजल की व्यवस्था सुचारू किए जाने हेतु पेयजल योजना का निर्माण, सड़क निर्माण विभाग में भू मुआवजा दिए जाने हेतु धनराशि उपलब्ध कराए जाने,विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरे जाने,पंडित नैनसिंह सर्वेयर पर्वतारोहण संस्थान मुनस्यारी में बायो टॉयलेट निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराए जाने समेत विभिन्न मुद्दे रखे गए।जिन पर शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की बात प्रभारी सचिव द्वारा कही गई।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जनपद प्रभारी सचिव का स्वागत करते हुए उन्हें जिला,राज्य,केन्द्र पोषित योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए जनपद में संचालित महत्वपूर्ण परियोजनाओं की जानकारी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे, अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० हरीश पंत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० विद्यासागर कापड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, अर्थ एवं संख्याधिकारी जमील नफीस समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *