MY BHARAT TIMES, PITHORAGARH, पुलिस अधीक्षक, प्रीति प्रियदर्शिनी, जनपद पिथौरागढ़ द्वारा आज दिनाँक 17.07.2020 को पुलिस लाईन पिथौरागढ़ स्थित गौरी हॉल सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिस दौरान थानाध्यक्षों/ प्रभारियों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिये गये :-
1- विगत सम्मेलन में रखी गयी समस्याओं तथा दिशा-निर्देश की अध्यावधिक स्थिति की समीक्षा की गयी ।
2- समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारीगणों की व्यक्तिगत / पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
3- कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क न पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ आम जन को जागरूक किये जाने के भी निर्देश दिये गये ।
4- MDT ( Mobile Data Terminal ) व डॉयल- 112 से प्राप्त होने वाली सूचनाओं / शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर शत प्रतिशत उनका निस्तारण किये जाने हेतु व महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
5- नशे के विरुद्ध चलाई जा रही ऑपरेशन ‘उदय मुहीम’ के तहत मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम एवं नशे के अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही/एन०डी०पी०एस० एक्ट की विवेचनाओं में लापरवाही न बरतने/लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थनापत्रों का त्वरित निस्तारण एवं हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर उनकी निगरानी एवं सर्तकता बरतने तथा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
6- आपदा सीजन के दृष्टिगत, थाना क्षेत्रान्तर्गत बाढ़/अत्यधिक वर्षा, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही करने/रैस्क्यू किये जाने/आपदा उपकरण वुड कटर, आयरन कटर, टावर लाईट, स्टेचर, रस्सी, टार्च, गैंती फावड़ा, रिफलेक्टर जैकेट, रेन कोट, आदि तैयारी की हालत में रखने तथा जिन थाना क्षेत्रों में नदियाँ हैं, उन्हें रीवर रैस्क्यू उपकरण तैयारी की हालत में रखते हुए पूरी पुलिस टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये ताकि आपदा सम्बन्धी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही की जा सके । आपदा सीजन के दौरान वाहन चालकों पर भी सतर्क दृष्टि रखने तथा टैक्सी स्टैण्ड के आस-पास चैकिंग अभियान चलाये जाने व नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके ।
7- थानों के मालखानों में अनावश्यक रुप से पड़े मालों को नियमानुसार तत्काल निस्तारित किये जाने तथा लावारिस वाहनों का निर्धारित समय में नीलामी कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
8- सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने व विभिन्न प्रकार की अफवाहों को फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।
9- थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थापित बैंकों में सुचारु रुप से चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया ।
10- अवैध शराब, खनन आदि पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा अपराध गोष्ठी के उपरान्त कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान जनपद पिथौरागढ़ पुलिस को कड़ी मेहनत से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किये जाने हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को बधाई देते हुए जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगणों को कोरोना योद्धा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, तथा पुलिस लाईन के मैस में साफ – सफाई व स्वच्छता के साथ भोजन व्यवस्था में लगे अनुचर, श्री खड़क सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह व श्री पुष्कर सिंह सहित समस्त स्टॉफ को नगद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया गया ।
गेाष्ठी/सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री बसन्त बल्लभ तिवारी, क्षेत्राधिकारी धारचूला श्री विमल कुमार आचार्य, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ श्री राजन सिंह रौतेला, अभियेाजन अधिकारी श्रीमती सुनीता जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार, निरीक्षक कोतवाली श्री रमेश तनवार, निरीक्षक एलआईयू श्री कृष्ण सिंह मेहता, निरीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा, निरीक्षक श्री विक्रम राठौर, निरीक्षक संचार श्री प्रदीप कुमार, वाचक श्री चंदन सिंह, आंकिक श्री बी०पी० उप्रेती, प्रधान लिपिक श्री केशर सिंह बिष्ट तथा समस्त थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी मौजूद रहे