प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उत्तराखंड समेत 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों एवं आयुक्तगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिया फीडबैक

May be an image of one or more people and people sittingMY BHARAT TIMES, DEHRADUN, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उत्तराखंड समेत 10 राज्यों के 46 जिलाधिकारियों एवं आयुक्तगणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून स्थित सचिवालय से वर्चुअल प्रतिभाग किया। उत्तराखंड से देहरादून के जिलाधिकारी डॉ० आशीष श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री को देहरादून में कोविड की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा देहरादून में कम्युनिटी सर्विलांस, डिसेंट्रलाइजेशन टेस्टिंग, होम आइसोलेशन किट और टेली मेडिसन जैसी व्यवस्थाओं के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में संक्रमण रोकने के लिए और माइक्रो लेवल प्लान तैयार किए जाएं। प्रदेश में टेस्टिंग अधिक से अधिक बढ़ाई जाए। सभी स्तर पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विधानसभा से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समितियों का गठन किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों के वैक्सीनेशन के साथ ही प्रदेशभर के दिव्यांग जनों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से प्लान तैयार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून की चुनौती को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पताल, कोविड केयर सेंटर में विद्युत आपूर्ति एवं जरूरी सुविधाओं की अभी से तैयारी कर ली जाए। बैठक में गृह मंत्री श्री अमित शाह , मुख्यसचिव श्री ओम प्रकाश, स्वास्थ्य सचिव श्री अमित नेगी व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *