पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा कौन बनेगा करोडपति के नाम से साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के खिलाफ आम जनता को किया सचेत

MY BHARAT TIMES, PITHORAGARH, उत्तराखंड पुलिस लगातार लोगों की भलाई और सुरक्षा के लिए काम कर रही है, इसी कड़ी में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए सचेत किया गया है, आजकल ज्यादातर लोगों के व्हाट्सएप्प पर कौन बनेगा करोड़पति KBC के नाम से साइबर क्राइम करने वालों के द्वारा लॉटरी नंबर के साथ एक फोटो और ऑडियो वायरल किया जा रहा है,पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लोगों को सचेत करते हुए कहा गया है कि ऐसे मैसेज पढ़कर लालच में नहीं आयें और अपने आधार, बैंक खाते, पैन नंबर, या अन्य जानकारी किसी को ना दें,यदि आप अपनी कोई भी जानकारी देते हैं तो आपके खाते के पैसे और सेविंग साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों के द्वारा कुछ ही समय में खाली कर दी जाएगी।

पिथौरागढ़ पुलिस ने जनता से यह आग्रह किया है कि अगर पिथौरागढ़ में किसी के साथ इस प्रकार की कोई घटना सामने आती है तो बढ़ते हुए साइबर अपराध को रोकने के लिए तुरंत अपनी शिकायत को https://cybercrime.gov.in/ पर दर्ज करायें, इसके अलावा अपनी शिकायत Email – cctnspth@gmail.com, Mobile No – 9456593344 पर भी दर्ज करा सकते हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल पिथौरागढ़ ऐसे संदेशों को प्रसारित करने वालों पर लगातार निगरानी रख रही है। इसलिए सभी को ऐसे लोगों से सचेत होने की आवश्यकता है और यदि कही से ऐसे मैसेज आते हैं तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना वेबसाइट, फ़ोन या फिर ईमेल के माध्यम से दें, ताकि पुलिस और साइबर क्राइम विभाग आपको ऐसे अपराधियों से बचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *