सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वॉ गणतंत्र दिवस

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

MY BHARAT TIMES, 26 जनवरी 2022, पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी और अर्द्ध सरकारी भवनों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के साथ ही देश की एकता व अखंडता को अक्षुण रखने का संकल्प लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने जिला कार्यालय में ध्वजारोहण कर पूरे जनपदवासियों को 73वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ। उन्होंने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने देश के सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिए। देश की आजादी के नायकों की शौर्य गाथा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के अमूल्य बलिदानों के बाद हमारा देश स्वतंत्र हुआ। देश की मजबूती के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया।

May be an image of 5 people, people standing and outdoors

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने पुलिस मैदान में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में पुलिस, अर्धसैनिक बलों, एनसीसी, होमगार्ड एवं पीआरडी जवानों की भव्य रैतिक परेड और विभागीय झांकियां प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली। उन्होंने पूरे जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांकृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

May be an image of outdoors

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही पुलिस परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसएसबी की टुकड़ी को प्रथम, एनसीसी को द्वितीय तथा ट्रैफिक पुलिस को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। विभागीय झांकियों में जिला उद्योग केन्द्र, जिला आपदा प्रबंधन तथा कृषि विभाग की झांकियों ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत पूर्व में आयोजित चित्रकला, निबंध, मोनोलॉग, जिंगल, वीडियो आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। पुलिस लाईन मे आयोजित गणतंत्र समारोह का संचालन हेड कांस्टेबल हरीश सिंह कोरंगा एवं महिला आरक्षी हेमा पाटनी ने किया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी अनुपालन किया गया।

इस दौरान आईएएस दिवेश शाशनी, एडीएम फिंचा राम चौहान, सीओ पुलिस मोहन चंद्र जोशी तथा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिक व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *