कोरोना महामारी के दौर में उत्तराखंड की बुजुर्ग महिलायें देश हित में कर रही हैं बढ़-चढ़ कर योगदान

MY BHARAT TIMES, PITHORAGARH. देश के हित में हमेशा हमारे बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है, चाहे आजादी की लड़ाई के बाद देश को संवारने में हो या फिर किसी भी प्रकार की आपदा में मदद के लिए अपने हाथ बढाने में ही क्यों न हो। सभी प्रकार से खासकर उत्तराखंड की बुजुर्ग महिलाएं आगे रहती हैं। इस समय भी कोरोना जो की पुरे विश्व में फैली महामारी है, उस मुश्किल से लड़ने में भी उत्तराखंड की महिलायें पीछे नहीं रह रही हैं। चाहे वह अपने परिवार का गुजारा कितनी भी मुश्किलों से क्यों न कर रही हों लेकिन देश हित के कार्य में हमेशा तत्पर रहती हैं। ऐसी ही एक बुजुर्ग महिला पिथौरागढ़ के लेलु गाँव की रहने वाली 70 वर्षीय दादी सरू देवी ने अपनी पूरी ज़िन्दगी संघर्ष में व्यतीत की है | गाय-बकरी पालकर वह अपना जीवन बहुत मुश्किल से चलाती हैं। इसके बावजूद देश को कोरोना से लड़ते देख जब उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने बुरे समय के लिए इकठ्ठा की अपनी जमापूंजी 40 हज़ार रूपए #PMcares में अनुदान कर दी | आज सारा पहाड़ उनको सलाम कर रहा है। इससे पहले 60 वर्षीया चमोली की देवकी भंडारी जी ने और केदारनाथ की 70 वर्षीया दर्शिनी दादी ने #PMcares पूरी जमापूंजी दान कर दी | प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और CDS बिपिन रावत ने भी इन बुजुर्ग महिलाओं का देश के प्रति प्रेम देखकर इनका आभार जताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *