पेयजल मंत्री विशन सिंह चूफाल ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का निरीक्षण कर कोविड संक्रमण के उपचार, रोकथाम व मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया

May be an image of 1 person, standing and indoorMY BHARAT TIMES, 28 अप्रैल 2021,पिथौरागढ़ (सू०वि०), आज पेयजल मंत्री विशन सिंह चूफाल ने जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का निरीक्षण कर कोविड संक्रमण के उपचार, रोकथाम व मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्मित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भवन का भी निरीक्षण किया, जिसका निर्माण अभी हाल ही में किया गया है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने अवगत कराया कि ऑक्सीजन जनरेशन मशीन शासन से अभी प्राप्त होनी है। जिस हेतु पेयजल मंत्री द्वारा मौके पर ही स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड से दूरभाष पर वार्ता कर शीघ्र ही ऑक्सीजन यूनिट हेतु आवश्यक मशीनें आदि की आपूर्ति करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सचिव को निर्देश दिए कि बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ में आरटीपीसीआर सैंपलिंग व सिटी स्कैन हेतु मशीन व उपकरण जिले को प्राप्त हो गए हैं, परन्तु टेक्नीशियन न होने के कारण उनका संचालन प्रारम्भ नहीं हो पा रहा है, इस हेतु शीघ्रता से टेक्नीशियन की तैनाती के निर्देश मन्त्री द्वारा सचिव स्वास्थ्य को दिए गए। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान पेयजल मंत्री ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से कोविड संक्रमित मरीजों हेतु आवश्यक दवा व अन्य उपकरण की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर व दवा रखी जाय। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत वीरेन्द्र बोहरा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ० के सी भट्ट आदि उपस्थित रहे।