पारम्परिक विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट

MY BHARAT TIMES, CHAMOLI, पारम्परिक विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ शीतकाल के लिए बंद हुए बद्रीनाथ धाम के कपाट आज दिनाँक 19/11/2020 को समय सायं 03:35 बजे, पारम्परिक विधि-विधान एंव मंत्रोच्चाण के साथ भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बन्द कर दिए गए हैं। इस वर्ष श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 15/05/2020 को प्रातः 04:30 बजे श्रद्धालुओं हेतु खोले गये थे। राज्यपाल उत्तराखंड सरकार श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, श्री मनोज मुकुंद नरवणे थलसेना प्रमुख, श्री तीरथ सिंह रावत माननीय सांसद गढ़वाल के साथ-साथ लगभग 40 से अधिक अन्य VVIP/VIP तथा 1 लाख 55 हजार से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन किये गये। इस वर्ष कोविड-19 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन में चमोली पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षित एवं निर्विघ्न यात्रा हेतु सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे तथा श्रद्धालुओं/यात्रियों की सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।

श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों की मदद के लिए चमोली पुलिस हमेशा तत्पर –

विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित रुप से श्री बद्रीनाथ धाम के दर्शन कराने, सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने एवं सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन कराने हेतु चमोली पुलिस सदैव तत्पर रही। श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के अलावा स्थानीय निवासियों की हर संभव सहायता हेतु चमोली पुलिस द्वारा प्रतिबद्ध होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया गया एवं सैकड़ों श्रद्धालुओं की मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर सहायता कर उन्हें सकुशल अपने गंतव्य तक पहुँचाया गया। चमोली पुलिस की तरफ से आने वाले नवीन वर्ष की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और आशा करते हैं कि आने वाले नव वर्ष में भी इसी प्रकार श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों का आगमन जनपद चमोली में होता रहेगा। जनपद चमोली पुलिस आपकी सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं निर्विघ्न यात्रा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *