पाकिस्तान में 903 नए संक्रमित मामले दर्ज किए , तीन महीनें में सबसे कम आंकड़ा

पाकिस्तान में 903 नए संक्रमित मामले दर्ज किए हैं, जो कि तीन महीनों में सबसे कम एकल दिन का आंकड़े है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानका्री दी। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा  2,78,305 पहुंच गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 27 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

पाकिस्तान में अबतक 5,951 लोगों की मौत

देश में कुल मौत का आंकड़ा 5,951 तक पहुंच गया है। मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि 2,47,177 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय (एनएचएस) ने कहा कि नए संक्रमित मामले 28 अप्रैल से एक दिन में सबसे कम संख्या में पाए जाने वाले मामले हैं। इस दौरान 8,530 परीक्षण किए गए थे।

सिंध में सबसे ज्यादा मामले दर्ज

अब तक सिंध में 120,550 मामले, पंजाब में 92,873, खैबर-पख्तूनख्वा में 33,958, इस्लामाबाद में 15,014, बलूचिस्तान  में11,732, गिलगित-बाल्टिस्तान  में 2,105 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर  में 2,073 मामले दर्ज किए गए। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 1,973,237 परीक्षण किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *