पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन एहसान मनी का बयान- विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा होगा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज हो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन एहसान मनी का मानना है कि इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट इसलिए नहीं होती है, क्योंकि भारत सरकार की ये नीति है। पीसीबी के मुखिया ये भी कहते हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होती है तो ये विश्व क्रिकेट के लिए अच्छी बात होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच करीब एक दशक पहले कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी।

एहसान मनी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है, “पाकिस्तान-भारत के मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट मैच हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के इवेंट्स के अलावा हम भारत सरकार की नीति के कारण एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं। यह वैश्विक क्रिकेट की भलाई के लिए अच्छा होगा यदि हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। हालांकि, हमारी योजना में हम भारत के खिलाफ किसी भी द्विपक्षीय सीरीज को ध्यान में नहीं रखते हैं।”

एक सवाल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान एहसान ने कहा कि पीसीबी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के साथ कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा है, “मुझे इस बात का अंदेशा नहीं है कि कुछ देश अपने हितों को एक खेल से भी आगे रखते हैं। हम सभी वैश्विक खेल और विश्व क्रिकेट की भलाई के लिए कर्तव्य का पालन करते हैं और इससे पहले अपने अल्पकालिक हितों को नहीं रखते हैं।”

आइसीसी चेयरपर्सन के तौर पर अगला व्यक्ति कितना महत्वपूर्ण है? इस पर मनी ने कहा कि एक अच्छा लीडर देशों को एक साथ लाएगा और सभी पूर्ण और एसोसिएट आइसीसी सदस्यों के सर्वोत्तम हित में कार्य करेगा। उन्होंने कहा है, “शशांक मनोहर उत्कृष्ट थे और मुश्किल समय में आवश्यक नेतृत्व आFसीसी प्रदान करते थे। मुझे उम्मीद है कि अगला चेयरपर्सन भी ऐसा ही करेगा।” एशिया कप को लेकर उन्होंने कहा है कि ये कोरोना के कारण स्थगित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *