MY BHARAT TIMES, 30 जुलाई 2021, देहरादून (सू.वि.)। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के साथ New Education Policy के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु एक मजबूत आधार स्थापित करेगी।
नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न विषयों की शुरुआत तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग भारतीय शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी और सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है। यह शिक्षा नीति एक नए भारत का निर्माण करेगी। युवा पीढ़ी को आधुनिक ज्ञान-विज्ञान के साथ भारतीय संस्कृति से जोड़ेगी। इसमें हमारे विद्वान शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।