नशे के कारोबारियों पर उत्तराखंड पुलिस का चल रहा हंटर, हरिद्वार पुलिस नई विभिन्न मामलों में किया 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार

May be a cartoon of text

MY BHARAT TIMES, 23 जनवरी 2022, हरिद्वार। नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने अवैध गांजा, शराब व अस्लाह आदि से जुड़े मामलों में महिला सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड से नशे के कारोबार को समाप्त करने में पुलिस के साथ आम इंसान का होना भी अति आवश्यक है। हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।

  • SHO ज्वालापुर महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक 23-01-2022 की रात्रि को अभियुक्त नसरुद्दीन उर्फ नसरू निवासी पानी की टंकी के पास अहबाबनगर ज्वालापुर को 01 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ व अभियुक्त जुल्फिकार उर्फ सोनू निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • SO भगवानपुर पी.डी. भट्ट के नेतृत्व में थाना भगवानपुर पुलिस ने दौराने चैकिंग दिनांक- 22.01.2022 को अलग-अलग जगहों पर अवैध देशी शराब की धर पकड़ हेतु छापेमारी के दौरान इन्दर निवासी ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • दिनांक 22-01-2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस ने अभियुक्त देवा राय निवासी पोस्ट ऑफिस अतलापुर थाना करंधगी, जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल को देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया।
  • आज दिनांक 23 -01-2022 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा श्रवण कुमार निवासी अनन्तपुर भगवानपुर को देशी शराब पिकनिक ब्रांड अवैध रूप से बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।
  • कोतवाली मंगलौर पुलिस ने आज दिनांक 23.01.2022 को अवैध रूप से शराब तस्करी की सूचना पर झबीरन मंगलोर निवासी महिला को 05 लीटर कच्ची शराब अवैध रूप से बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *