नैनीताल जिले में बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने जिले को रेड जोन में डाला, ऊधमसिंह नगर ग्रीन और शेष 11 जिले ऑरेंज जोन में

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. पिछले कुछ दिनों से लगातार उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आने के बाद आज रविवार को उस जिले को रेड जोन में डाल दिया गया है। रेड जोन में आने के बाद अब नैनीताल में बाजार खुलने का समय सुबह 7 से 4 बजे तक रहेगा, वहीँ अलग से आवागमन के लिए पाबंदिया लागू नहीं होने की बात कही जा रही है। नैनीताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 260 पहुंच गई है। मात्र 23 मरीज इलाज के बाद घर भेजे गए हैं। जिले में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 236 है। आज उत्तराखंड में 158 नए मरीजों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 907 पहुँच गयी है। ऊधमसिंह नगर जिला ग्रीन जोन में लाया गया है। इस जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 72 हो गई है। इसमें 27 मरीज ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले 45 हैं। देहरादून, हरिद्वार समेत नौ पर्वतीय जिलों को पहले की तरह ऑरेंज जोन में ही रखा है। आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, आज देहरादून में 49, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 31, टिहरी में तीन, अल्मोड़ा में 18, चंपावत में चार, पौड़ी में छह, ऊधमसिंह नगर में 20, चमोली में दो, उत्तरकाशी में सात और रुद्रप्रयाग में एक संक्रमित केस मिला है। अपर सचिव युगल किशोर पंत की जानकारी के अनुसार अभी तक 102 कोरोना संक्रमित सही होकर घर जा चुके हैं। अभी भी 6133 सैंपलों की जाँच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *