MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज नगर निगम बोर्ड हॉल में पार्षदों के साथ आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिवृष्टि/जलभराव, डेंगू नियंत्रण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में वार्ड संख्या 1 से लेकर वार्ड संख्या 50 के पार्षदों की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान माननीय पार्षद गणों से मौजूदा उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु भी सुझाव लिए गए। सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में ऐसे स्थानों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये हैं जहां पर पानी एकत्रित होता है। डेंगू अपना कहर पिछले कुछ वर्षों से उत्तराखंड में भी बरपा रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए मेयर ने सभी पार्षदों को निर्देश दिए हैं कि सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में जहाँ पर भी पानी एकत्रित होता है उसकी पूरी जानकारी जल्द से जल्द नगर निगम को दें ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके। बैठक के दौरान नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे, उप नगर आयुक्त सोनिया पंत, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कैलाश जोशी, उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह, एक्स/एन अनुपम भटनागर, वित्त अधिकारी विरेंद्र रावत, कर अधीक्षक विनय प्रताप आदि मौजूद रहे।