MY BHARAT TIMES, मंगलवार, 28 जुलाई, 2020, पिथौरागढ़ (जि.सू.का.), आज जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में आगामी शनिवार 01 अगस्त 2020 को मुस्लिम समुदाय के पर्व ईद-ए-अज़्हा (बक़रा ईद) को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने तथा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से एक बैठक जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में ईद पर्व को शांतिपूर्ण व कोविड-19 के अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन के तहत मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में मुस्लिम समाज से आए धर्मगुरुओं व प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया कि ईद-ए- अज़्हा की नमाज पाँच व्यक्तियों द्वारा अदा करने पर उनकी सहमती बनी हुई है। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशियल डिस्टेंसिग का पूर्ण अनुपालन किया जाएगा। बैठक में दोनों शिया व सुन्नी समुदायों से आए प्रतिनिधियों से मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का पूर्ण पालन करने व घरों में तथा धार्मिक स्थलों पर भीड़-भाड़ न करते हुए शांतिपूर्वक इस त्यौहार को मनाने की अपील की।
बैठक में आगामी 20 अगस्त से शुरू होने वाले मुहर्रम माह के लिए भी चर्चा की गई जिसमें सर्व सम्मति से तय किया गया कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए शहर में इस वर्ष मुहर्रम का कोई भी जलूस नहीं निकाला जायेगा तथा किसी भी प्रकार का कोई ताज़िया नहीं बनेगा। नगर में होने वाली मातम की सार्वजनिक सभाएँ भी नहीं होंगी। बैठक में जिला अधिकारी ने दोनों समुदायों के द्वारा दिये गये सहयोग की प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी तरह सहयोग की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, उप जिलाधिकारी सदर तुसार सैनी, लियाकत अली खान, इब्राहिम खान, यूसुफ खान, सरफराज अहमद, शाहिद खान, एस० एम० नदीम, इब्राहिम खान आदि उपस्थित रहे।