मुख्यमंत्री ने किया जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत ख्यार्सी गाँव में कृषि व्यवसाय पर आधारित ग्राम्यनिधि ग्रोथ सेंटर के भवन का लोकार्पण

MY BHARAT TIMES, TEHRI GARHWAL, आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जौनपुर, टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत ख्यार्सी गाँव में कृषि व्यवसाय पर आधारित ग्राम्यनिधि ग्रोथ सेंटर के भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए हमेशा से प्रयासरत है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए स्थानीय संसाधनों पर आधारित कुटीर उद्योगों के लिए ग्रोथ सेंटर की जो परिकल्पना की थी, वो धरातल पर उतर रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 100 ग्रोथ सेंटर पर काम चल रहा है।
● क्या है ग्रोथ सेंटर : —–
पर्वतीय क्षेत्रों में उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करके गाँव में ही प्रोसेसिंग करवाना और इन उत्पादों की ब्रांडिंग करके उचित बाजार उपलब्ध करवाने की संकल्पना का नाम ग्रोथ सेंटर है। स्थानीय स्तर पर व्यापक रोजगार उपलब्ध कराना इसका मुख्य उद्देश्य है। अर्थात क्षेत्र में जिस उत्पाद की उपलब्धता है, उसे कुटीर उद्योग के तौर पर विकसित करके उत्पादन शुरू किया जाता है। इस तरह आस-पास के लोगों को इससे सीधा रोजगार मिलता है। उत्पादों की खपत लोकल मार्केट से लेकर अन्य बड़े बाजारों में भी होगी, उत्पादों के लिए मार्केटिंग चेन बनने से रोजगार भी मिलता है। इस तरह एक ग्रोथ सेंटर स्थानीय स्तर पर इकोनॉमी को जेनरेट करता है। ग्रोथ सेंटर, कृषि आधारित उत्पादों, ऊन उत्पादन, पशु पालन, मछली पालन, दुग्ध उत्पादन, बागवानी उत्पादों, मसालों, सगंध पौधों पर आधारित हो सकते हैं। राज्य सरकार हर न्याय पंचायत में एक ग्रोथ सेंटर विकसित करने की योजना बना रही है, जिसमें से करीब 100 ग्रोथ सेंटर स्थापित हो चुके हैं। ग्रोथ सेंटर को एम०एस०एम०ई० नीति के तहत उचित प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *