MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. कोरोना संकट के इस दौर में उत्तराखंड सरकार पूर्ण रूप से सक्रिय है। समय-समय पर खुद मुख्यमंत्री कोरोना से सम्बन्घित सभी प्रकार की जानकारी सम्बंधित विभागों से ले रहे हैं और खुद भी जायजा ले रहे हैं। आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। वर्तमान में यह 750 बेड की क्षमता का बनाया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इसका विस्तार करके इसे 4000 बेड तक किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर में इम्युनिटी बूस्टर, औषधियाँ, योग, मनोरंजन आदि की हर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से अभी और लम्बी लड़ाई लड़ी जानी है, और राज्य सरकार इसके लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रयास तो किये ही जा रहे हैं लेकिन साथ ही आम-जन का सहयोग भी बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी को मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना आदि बातों को अपनी नियमित जीवनचर्या में लाना है।