MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते इस संक्रमण को रोकने के सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रयास किये जा रहे है, इसके लिए सरकार द्वारा समय-समय पर उच्च अधिकारीयों के साथ समीक्षा कर इस पर अंकुश लगाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कोरोना संबंधित लक्षण पाए जाने पर अनिवार्य रूप से सैम्पलिंग करने, राज्य के हर व्यक्ति पर निगरानी रखने, एक्टिव मामलों को ढूंढने तथा क्वारंटाइन सेन्टर की उचित देखभाल करने को लेकर सभी को कड़े निर्देश दिए। हाल ही में देहरादून के क्वारंटाइन सेंटर में युवक के आत्महत्या पर संबंधित नोडल अधिकारी व डॉक्टर को निलंबित करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आवश्यक चिकित्सा संबंधित अधिकार सभी जिलाधिकारियों को दिए गए हैं, इसलिए किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमें लोगों में व्यवहारात्मक परिवर्तन लाने होंगे। शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग, निरंतर हाथों को धोना तथा उन्हें सैनिटाइज करना जैसी महत्वपूर्ण बातों को लोगों की रोजमर्रा की आदत में लाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को हमें मिलकर हराना है।