मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल चम्पावत में 100 एलपीएम० का क्रायोजेनिक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया

May be an image of 8 people, people sitting, people standing and outdoors

MY BHARAT TIMES, 26 जून 2021, चम्पावत(सू.वि.)। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज वर्चुअल माध्यम से जिला अस्पताल चम्पावत में 100 एलपीएम० का क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंपावत में इस ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से जनपद के लोगों को फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी इससे वर्कलोड कम होगा। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की वजह से ऑक्सीजन के मामले में चंपावत आत्मनिर्भर बन गया है। उन्होंने कहा की कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियाँ पहले से ही पूर्ण कर ली जाय। साथ ही कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निगरानी समितियाँ बनाई गई हैं, उनके द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण में कमी ना आये साथ ही इसके लिए लगातर व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाए जाय।

जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने बताया कि जिला चिकित्सालय चम्पावत में 100 एलपीएम० का क्रायोजेनिक आक्सीजन प्लांट की स्थापना पीएम० केयर फण्ड के अंतर्गत भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्थापित किया गया है। इससे 66 शय्यायुक्त ऑक्सीजन इनेब्लड बैड को संचालित किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत 6 आईसीयू० बेड़ों को भी संचालित किया जा सकेगा। इसकी स्थापना से दूर-दराज के ग्रामीणों को एवं चम्पावत के मरीजों को लाभ मिलेगा।100 एलपीएम० युक्त ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु 85 किलोवाट एम्पियर जनरेटर की स्थापना की गई है, ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर जनरेटर द्वारा सुचारू विद्युत आपूर्ति की जा सके।

सीएमएस डॉ० आर०के० जोशी ने बताया कि प्लांट में तीन ऑक्सीजन सिलेण्डर लगे हैं। प्रत्येक सिलेंडर में जम्बो श्रेणी के 27 सिलेंडर के बराबर (1.89 लाख लीटर) ऑक्सीजन होती है, इससे 25 मरीजो को पर्याप्त ऑक्सीजन दी जा सकेगी। इस मौके पर चंपावत विधायक प्रतिनिधि शंकर पांडे, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सीएमओ डॉ० आर०पी० खण्डूरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मोहन सिंह अधिकारी, डॉ० विवेक, डॉ० अजय, डॉ० हिमांशु, चीफ फार्मासिस्ट विष्णु गिरी गोस्वामी, तन सिंह समेत चिकित्सालय स्टॉफ व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *