मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय परिसर में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. आज सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर डेंगू निरोधात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कहीं पर भी जलभराव की स्थिति न हो और अस्पतालों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता प्रयाप्त मात्रा में रहे। नगर निकाय भी अपने क्षेत्रों में समय-समय पर फोगिंग अवश्य कराएं। उन्होंने प्रदेश के भाई-बहनों से भी विशेष आग्रह किया है कि अपने आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें, साफ सफाई रखें और डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय परामर्श लें। इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 104 पर सम्पर्क करें। उन्होंने सभी आम जनता से भी डेंगू की रोकथाम के लिए सतर्क रहने के लिए कहा। इस समय कोरोना का संकट चल रहा है और ऐसे में डेंगू को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है और सतर्कता और सावधानी बरतना अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *