MY BHARAT TIMES, DOIWALA, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज लच्छीवाला वन विभाग गृह डोईवाला में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पार्षदों के साथ ही कार्यकताओं से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनी तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए उसे प्रकृति से जुड़ा अपनी विशिष्टता वाला नेचर पार्क बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्क के सौंदर्यीकरण आदि के लिए 5 करोड़ रूपए की धनराशि की व्यवस्था की गई है। पार्क के अंदर विकसित की जाने वाली नेचर ट्रेल, केनोपी वाॅक, मल्टीमीडिया फाउंटेन पार्क देश की अपनी तरह की होगी। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन जिम, टाॅय ट्रेन, म्यूजियम पार्क, हर्बल एवं एरोमेटिक गार्डन आदि गतिविधियाँ आकर्षण का केंद्र बनेगी।