MY BHARAT TIMES, 4 जुलाई 2021, पिथौरागढ़ (सू.वि.)। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में पर्यावरण मित्रों का अहम योगदान रहा है। इनके द्वारा इस कोरोनाकाल में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में निरंतर कार्य किया जा रहा है, समय-समय पर जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद द्वारा इनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए इन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है। रविवार को नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा 50 पर्यावरण मित्रों को मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर सभी पर्यावरण मित्रों को ग्लब्ज,सेनेटाइजर, मास्क व चस्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण मित्रों द्वारा हमेशा से उत्कृष्ट कार्य किया जाता रहा है। इस कोरोना काल में इनके द्वारा एक फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में कार्य किया गया जो सराहनीय है। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज दास समेत पर्यावरण मित्र व अन्य मौजूद रहे।