माई भारत टाइम्स। १० मार्च, २०२० (मंगलवार)। मध्य प्रदेश कांग्रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उनके कई अन्य समर्थक नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। मध्य प्रदेश का राजनीतिक उठापटक एक कदम और आगे बढ़ गया है। सोमवार शाम से कांग्रेस के विधायकों की इस्तीफे की खबरें आनी शुरू हो गई थीं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं थी। मंगलवार शाम को बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और नरोत्तम मिश्रा विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले 19 विधायकों की लिस्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी। शाम होते होते इस्तीफे देने वालों की संख्या २२ हो गई।
विधायकों के इस्तीफा पत्र मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के पाले में अब सारा खेल केन्द्रित है। हालांकि उन्होंने इस पर बस इतना ही कहा है कि विधानसभा के नियम जो भी होंगे वे इस पर आगे की कार्रवाई करेंगे।