बागेश्वर उपचुनाव में धनबल का बड़े पैमाने पर हो रहा उपयोग

बांटे जा रहे शराब और पैसे

देहरादून। बागेश्वर उपचुनाव में धनबल का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है खबर मिल रही है कि कई गांव में एक राजनीतिक दल के लोगों ने शराब की बड़ी खेत को पहुंचाने के साथ- साथ पैसों को भी बांटने का इंतजाम किया है सूत्र बताते हैं कि कई इलाकों में जिसमें गरुड़ मंडल से रहा और दूसरे क्षेत्र शामिल है वहां पर चुनाव से 1 दिन पहले बड़े पैमाने पर धनबल का उपयोग किया जा सकता है हालांकि पुलिस विभाग मौके पर अलर्ट है और किसी भी सूरत में धन बल का उपयोग नहीं करने को लेकर अलर्ट नजर आ रहा है।

पुलिस ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार सामग्री और धनबल के उपयोग के लिए इस्तेमाल की जा रही एक बड़ी धनराशि को पकड़ा है पुलिस के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर निर्वाचन ड्यूटी के मद्देनजर चेकिंग टीम और थाना बैजनाथ के पुलिस कर्मियों ने बैजनाथ थाना गेट पर एक वाहन को रोका। वाहन चालक मुकेश चंद्र निवासी ग्राम भुमका पोस्ट नाई खनस्यू जिला नैनीताल कार में 1,83,850 रुपये और कांग्रेस पार्टी और प्रत्याशी से संबंधित प्रचार सामग्री ले जा रहा था। चालक मौके पर कोई भी वैध प्रमाण और दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। पुलिस ने चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन के दृष्टिगत बरामद रकम और प्रचार सामग्री को जब्त कर रिपोर्ट रिटर्निंग अधिकारी को भेज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *