MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज परेड ग्राउंड एवं उसके आस-पास स्मार्ट सिटी, देहरादून द्वारा निर्माणाधीन कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किए जा रहे मटेरियल का निरीक्षण भी किया, कुछ कार्यों में प्राइमरी निरीक्षण में गुणवत्ता संबंधी कसौटी पर संदेह होने पर बिल्डिंग मटेरियल को कब्जे में लेकर सैंपल टेस्टिंग के लिए अग्रेषित किया। उसके बाद उन्होंने परेड ग्राउंड में चल रहे व्यापक निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने देखा कि साफ पानी के जमा होने के कारण ठहरे हुए पानी में लारवा पनप रहा है, स्पष्टतया यह निर्माणदायी संस्था की घोर लापरवाही को उजागर करता है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सब देखने के बाद मेयर ने मौके पर ही मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० कैलाश जोशी को बुलाकर निर्माणदाई संस्था के खिलाफ चालान एवं अन्य कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि हम सभी के सम्मुख वैश्विक कोरोना महामारी पैर पसारे खड़ी है, ऐसे में हमें और भी अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है, थोड़ी सी भी लापरवाही प्राण घातक साबित हो सकती है। डेंगू को केवल और केवल जागरूकता के माध्यम से ही परास्त किया जा सकता है, कहीं पर भी पानी का जमाव किसी भी सूरत में ना होने दें। निरंतर मुस्तैदी से ही डेंगू और कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।