MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर निगम बोर्ड हॉल में पार्षद दल की बैठक के अग्रिम क्रम में वार्ड संख्या 51 से वार्ड संख्या 100 तक के सभी पार्षदों के साथ बैठक की। पार्षदों के साथ आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अतिवृष्टि/जलभराव, डेंगू नियंत्रण एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में विचार-विमर्श किया। इस दौरान माननीय पार्षद गणों से मौजूदा उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु भी सुझाव लिए गए। सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में ऐसे स्थानों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये हैं जहाँ पर पानी एकत्रित होता है। पार्षदों से नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा है। डेंगू के खतरे को भांपते हुए मेयर ने सभी पार्षदों को निर्देश दिए हैं कि सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में जहाँ पर भी पानी एकत्रित होता है उसकी पूरी जानकारी जल्द से जल्द नगर निगम को दें ताकि समस्या का निराकरण किया जा सके।