मेयर सुनील उनियाल गामा ने तेजस सामाजिक संगठन द्वारा बड़ोवाला में आयोजित रक्तदान शिविर एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

MY BHARAT TIMES, DEHRADUN. देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज तेजस सामाजिक संगठन द्वारा बड़ोवाला में आयोजित रक्तदान शिविर एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कोरोना वायरस से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में सर्वोच्च सेवायें देने वाले विभिन्न विधाओं के प्रतिनिधियों को कोरोना फाइटर्स खिताब से नवाजा गया। आज के इस कार्यक्रम में तेजस ग्रुप की कार्यकारिणी एवं अन्य वॉलिंटियर्स द्वारा 50 से अधिक यूनिट रक्त-दान सुनिश्चित हुआ। तेजस ग्रुप अल्प-समय में ही उन चुनिंदा सामाजिक संगठनों में शुमार हो चुका है, जिन्होंने वाकई मानव कल्याण को साधन बना कर समाज सेवा का बीड़ा उठाया है। सुनील उनियाल गामा ने तेजस ग्रुप के संस्थापक विनय रावत एवं समस्त टीम को आज के सफल कार्यक्रम की बधाई देते हुए, सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा नवीन ठाकुर, मंडल अध्यक्ष पूरन रावत, क्षेत्रीय पार्षद बीना रतूड़ी, वरिष्ठ भाजपा नेता खेमचंद गुप्ता, विजेंद्र रावत, विजय जोशी, संजय वर्मा, सुरेंद्र चौहान, सत्येंद्र रावत, दीपक रावत, पारस पंत, भागीरथी पुरोहित, हरीश भट्ट एवं क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *