मौसम विभाग देहरादून द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी आनंद स्वरुप ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए

May be an image of sitting and indoor

MY BHARAT TIMES, 18 मई 2021, पिथौरागढ़ (सू०वि०), मौसम विभाग देहरादून के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों समेत जनपद पिथौरागढ़ में दिनांक 19 एवं 20 मई को भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। उक्त चेतावनी के मद्देनजर जनपद में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में मंगलवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप द्वारा संबंधित विभागों के साथ वर्चुअल बैठक कर इन दोनों दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल राहत,बचाव कार्य करने हेतु आज ही से सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए अलर्ट रहने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए। विशेष तौर पर जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिले के आपदा के दृष्टिकोण से संवेदनशील सभी सड़क मार्गों में आज ही बन्द सड़कों को तत्काल खोले जाने हेतु जेसीबी व अन्य मशीनों, उपकरणों के साथ ही मैन पावर (मानव शक्ति/कार्मिक, मजदूर आदि) की तैनाती करते हुए उनके संपर्क नंबर संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि इन दोनों दिनों में दी गई चेतावनी के मद्देनजर अपने क्षेत्रान्तर्गत संभावित आपदा की घटनाओं से निपटने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए घटना होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य सुचारू कराए जाए। तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार रहें। प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों में रखे जाने हेतु विद्यालय एवं पंचायत घरों को आरक्षित रखते हुए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों में स्थानीय लोगों की अहम भूमिका होती है, इस हेतु सभी उप जिलाधिकारी आज ही अपने क्षेत्र के संवेदनशील गांवों के ग्राम प्रधानों से दूरभाष पर वार्ता कर लें। जिलाधिकारी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये कि इन दो दिनों में अलर्ट मोड में रहते हुए सभी संवेदनशील सड़क मार्गों में जेसीबी व अन्य मशीनों के साथ ही पर्याप्त संख्या में कार्मिकों एवं मजदूरों की तैनाती करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सड़क निर्माण विभाग एक हफ्ते का अभियान चलाकर जनपद की सभी सड़कों में नाली एवं कलमथ व कॉजवे की सफाई कर ली जाय ताकि वर्षात में किसी भी प्रकार का जलभराव न हो,जिससे सड़क में भी भू कटाव न हो। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि तहसील में वर्तमान में आपदा से सम्बंधित उपकरण, टैंट आदि जो भी सामग्री है उसकी जांच कर ली जाय तथा आवश्यकता पड़ने पर अन्य सामग्री की भी मांग कर ली जाय तथा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे जिम्मेदारी कार्मिकों की तैनाती की जाय।
वर्चुअल बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की घटना के उपरांत राहत एवं बचाव कार्य सामुहिक रूप आपसी समन्वय स्थापित करते हुए करना आवश्यकीय है।

उन्होंने कहा कि आपदा की घटना के उपरांत राहत एवं बचाव कार्यों को सम्पन्न कराने में संचार सुविधा का महत्वपूर्ण भूमिका है इस हेतु मोबाइल सेवा न होने पर पुलिस वायरलेस का उपयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि जान बचना प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए उसी के अनुरूप कार्य किया जाय। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों से कहा कि वह सभी थानों में भी उपलब्ध आपदा उपकरणों का निरीक्षण भी कर लें। वर्चुअल बैठक में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल समेत सभी उपजिलाधिकारी व लोक निर्माण विभाग,बीआरओ, पीएमजीएसवाई, एन एच,पुलिस अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *