MY BHARAT TIMES . उत्तराखंड में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को दून में दिनभर धूप खिली और देर शाम हल्की हवाओं के साथ बादल घिरने लगे। मसूरी में भी देर शाम घने बादल छा गए और बारिश की संभावना बनी रही। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। हालांकि शुक्रवार से इसमें कमी आ सकती है। इस दौरान बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात भी हो सकता है। आज शुक्रवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद शाम तक कई स्थानों हल्की बारिश हुई। प्रदेश में लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस तापमान में गिरावट की उम्मीद है। उत्तराखंड में एक-दो दिन पूर्व भी मौसम ने करवट बदली थी और उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की बारिश के साथ तेज हवा भी चली। मंगलवार शाम को तूफान के चलते कई जगह हाइटेंशन लाइन की तार टूटने से जौनसार-बावर व पछवादून क्षेत्र में बत्ती गुल रही। बिजली नहीं होने से पछवादून के कुछ इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही, जबकि जौनसार-बावर के सीमांत त्यूणी व सावड़ा बिजलीघर से जुड़े करीब साठ गांवों में आपूर्ति बाधित होने से सैकड़ों ग्रामीण परिवारों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।इसके अलावा पछवादून के कटापत्थर फीडर से जुड़े इलाके में ब्रेक डाउन के चलते बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। एसडीओ ऊर्जा निगम विकासनगर राजपाल सिंह ने कहा कि मंगलवार शाम को तूफान के चलते जीवनगढ़, बाड़वाला व कटापत्थर के पास हाइटेंशन लाइन के ऊपर पेड़ गिरने से लाइन जीवनगढ़, मेन जीवनगढ़, अंबाड़ी, बाड़वाला, मेंहूवाला, कटापत्थर समेत आसपास के इलाकों में बिजली व्यवस्था बाधित रही। पछवादून में बाधित बिजली व्यवस्था बुधवार को 28 घंटे बाद जैसे-तैसे चालू कर दी गई। शुक्रवार रात तक मौसम बादलों से घिर गया और राज्य के कई हिस्सों में बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक-दो दिन में तापमान में गिरावट हो सकती है।