माई भारत टाईम्स, हरिद्वार/बागेश्वर/देहरादून। जहाॅ एक तरफ देश-विदेश में कोरोना का संकट गहराया हुआ है, वहीं इस संकट से निपटने के लिये कोरोना योद्धा अर्थात पुलिस, डाॅक्टर और सफाई कर्मचारी तथा अन्य अधिकारी अपने स्तर पर बेहतर कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस पूरे राज्य में इस संकट की घड़ी में सबका ध्यान रख रही है। उत्तराखण्ड पुलिस का उद्देश्य ही है कि कोई भी भूखा न रहे और किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिये हमारे जवान रात-दिन कार्य कर रहे हैं। उत्तराखण्ड पुलिस ने जगह-जगह पर अपने जवानों को इस कार्य में लगाया हुआ है। हरिद्वार में ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड़ नहीं हैं और खाने की अत्यधिक समस्या भी है और वह लोग मांगकर नहीं खाना चाहते हैं, क्योंकि जब कोई भी उनको सामान देता है तो पहले उसकी फोटो भी खींच लेता है, ऐसे में उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुये उत्तराखण्ड पुलिस ने हरकी पैडी चौकी के सामने एक ‘नेकी की चारपाई’ लगाई हुई है। जिसमें सक्षम लोगों की सहायता से अनाज के पैकेट बनाकर रखे गये हैं। पैकेट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, चीनी, तेल व रोजमर्रा की जरूरत के हिसाब से सामान रखे गये हैं। जरूरतमंद लोगों से इसमें से एक-एक पैकेट उठाने के लिये कहा गया है, और लोगों के स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुये किसी की भी फोटो नहीं खींची जा रही है, यह हमारे उत्तराखण्ड पुलिस की तरफ से बनाई गई ‘नेकी की चारपाई’ है। इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस बागेश्वर, देहरादून, व अन्य शहरों में भी जरूरतमंदों का पूर्ण ध्यान रख रही है। ऐसे में हम लोगों को भी इनका सम्मान करने की आवश्यकता है, सभी का यह कर्तव्य होना चाहिये कि हमारे कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें।
यह है बागेश्वर की पुलिस अधीक्षक, जो अपने स्टाफ के साथ जरूरतमंदों की सहायता कर रही हैं।
देहरादून से मिली उत्तराखण्ड पुलिस की नेकी की तस्वीर जो गरीब असहाय लोगों को खाना खिला रहे हैं।