अभिनेता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उत्तराखण्ड के ब्रांड़ एम्बेसडर ‘हेमंत पांडे’ ने लोगों की नीरसता को दूर करने का निकाला नायाब तरीका

माई भारत टाईम्स, हल्द्वानी। लाॅकडाउन के दौरान जहाॅ भारत सरकार द्वारा लोगों की नीरसता को दूर करने के लिये महाभारत और रामायण तथा अन्य कई धारावाहिक जो 80 और 90 के दशक में आते थे उन्हें जनता के बीच फिर से प्रसारित करके लोगों को उसमें व्यस्त रहने और अपनी नीरसता को दूर करने का कुछ हद तक उपाय कर दिया। उसके बाद भी लोगों के पास और भी बहुत समय होता है दिन में जिसमें कुछ लोग घर के काम निकाल लेते हैं, लेकिन कुछ बहुत बोर हो जाते हैं, ऐसे लोगों के लिये अभिनेता ‘हेमंत पांडे’ ने एक नायाब तरीका निकाला है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिये इस पहल की घोषणा की है। ‘हेमंत पांडे’ ने कहा कि जिस किसी के पास मोबाईल हो वह घर में अपनी भावनाओं को लेकर 30 सेकण्ड से 3 मिनट तक का वीडियो बनायें और मुझे भेज सकते हैं। इसके माध्यम से हर किसी को एक हजार रूपये से लेकर पचास हजार रूपये तक कमाने का मौका मिल सकता है। अभिनेता हेमंत पाण्डेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर हैं। हेमंत पांडे का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाॅकडाउन में उपजी नीरसता को दूर करने के लिये दो बार पूरे देश को एकजुटता दिखाने के लिये प्रेरित किया, ऐसे में मुझे भी लगा कि अपने स्तर से मुझे भी कुछ करना चाहिये, क्योंकि इस समय लोगों की नीरसता दूर करना समय की मांग है। अभिनेता हेमंत पांडे ने लाॅकडाउन के दौरान घरों में बैठे लोगों की रचनात्मकता को सक्रिय करने का तरीका निकाला है। हेमंत पांडे बाॅलीवुड़ के हास्त अभिनेता हैं और उन्होंने यह अनोखी पहल फेसबुक के माध्यम से लोगों के बीच रखी है। बकौल हेमंत, वीडियों कैसे और कहाॅ भेजने होंगे और इस पहल के बारे में ज्यादा जानकारी क्या होगी, इसके बारे में वह अपने यूट्यूब चैनल ‘गुड आईडिया’ पर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जल्द ही जारी कर देंगे। हेमंत पांडे की इस पहल से लोगों के इमोशन अर्थात उनके मन के भाव पांडेजी तक पहुॅच जायेंगे और लोगों को समय भी निकल जायेगा जिससे उनके मन की नीरसता भी दूर होगी, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिये पांडे जी अर्थात हेमंत पांडे के यूट्यूब चैनल ‘गुड आईडिया’ पर एक-दो दिन में उपलब्ध हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *