किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 08 भवन स्वामियों पर की गई कानूनी कार्रवाई

May be an image of 2 people, people standing, outdoors and text that says "POLICE पुलिषिय थानाध्यक्ष जाजरदेवल UK 07GA 0091"

MY BHARAT TIMES, 07 अगस्त 2022, पिथौरागढ़। स्वयं के मकान में निवासरत किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर थाना जाजरदेवल एवं थाना बेरीनाग पुलिस ने 08 भवन स्वामियों के विरुद्ध की गई चालान की कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, महेश चन्द्र जोशी, क्षेत्राधिकारी धारचूला, विनोद कुमार थापा एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही भवन स्वामियों द्वारा अपने मकान में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में दिनांक- 06.08.2022 को थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी एवं चौकी प्रभारी वड्डा उ.नि. जितेन्द्र सोराड़ी के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाया गया, जिस दौरान भवन स्वामियों द्वारा स्वयं के मकान में निवासरत बाहरी मजदूरों का पुलिस सत्यापन न कराने पर कुल 07 भवन स्वामियों के विरुद्ध धारा- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए, चालानी रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की गई है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बेरीनाग हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान एक व्यक्ति द्वारा अपने किरायेदार/दुकानदार का सत्यापन न कराये जाने पर उसके विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000/- रु. का नगद चालान किया गया। उक्त सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *