MY BHARAT TIMES, 15 जनवरी 2022, चम्पावत। मंडलायुक्त, कुमाऊँ मंडल श्री दीपक रावत जनपद चंपावत के भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने अस्पताल में जाकर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहाँ पर बने कोविड़ केयर यूनिट का निरीक्षण कर कहा कि सभी आवश्यक सुविधायें एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। इसी तरह पैथोलॉजी लैब के कक्ष में जाकर वहाँ रखी मशीनों एवं उपकरणों की व्यवस्था की जाँच भी की।
उसके बाद उन्होंने चाइल्ड केयर, वेंटिलेटर, आईसीयू यूनिट जैसे तमाम कक्षों में जाकर सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा सेंटर का भी निरीक्षण कर, दवा केंद्र में उपलब्ध दवाओं एवं कम हुई दवाओं की लिस्ट देखकर सभी दवाओं कि आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट जैसे कोविड़ में प्रयुक्त सामग्री की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि कोराना अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन किया जाए । इस दौरान उनके साथ डीएम श्री विनीत तोमर, एडीएम श्री शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ डॉ. के.के. अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. इंद्रजीत पांडे, तहसीलदार ज्योति धपवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।