दो दिन के बागेश्वर दौरे पर पहुँचे कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत ने बागनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

 

May be an image of 7 people, people standing and outdoors

MY BHARAT TIMES, 19 सितम्बर 2022, बागेश्वर। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुँचे मंडलायुक्त दीपक रावत ने बागेश्वर पहुँचकर बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की व विभिन्न मंदिरों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बाबा बागनाथ का आशीर्वाद उन्हें हमेशा मिला है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर का पहले की अपेक्षा काफी विस्तार हुआ हैं, कई चीजें बदली है, जो व्यवस्थित व काफी साफ-सुथरी भी है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए एक बेहतर प्लांन व नियोजन की आवश्यकता होनी चाहिए।

May be an image of 11 people, people standing and outdoors

मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि एक जनपद के विकास में जो इकाइयां होनी चाहिए वह इस जनपद में पहले से ही मौजूद हैं, चाहे कौसानी जैसा हिल पर्यटन स्थल हो, गरूड जैसी वैली, प्रसिद्ध ग्लेशियर हो या फिर ऐतिहासिक मंदिर। उन्होंने कहा कि जनपद में और भी कई विकास कार्य किये जा रहें हैं उनके बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा।

May be an image of 10 people, people standing and outdoors

इस दौरान स्थानीय लोग मंडलायुक्त से मिले व नुमाइसखेत में अस्थाई पुलिस चौकी बनाने व नशेडियों पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट पहुँचने पर मंडलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पूर्व जनपद पहुँचने पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंडलायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *