कोरोना वायरस की दवा को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाह फैलाना संतोष को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

माई भारत टाईम्स, पिथौरागढ़। कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाने के लिये सरकार द्वारा पहले ही सभी को सचेत कर दिया गया थां उसके बावजूद भी संतोष लावड़(28), निवासी कानड़़, झूलाघाट पिथौरागढ़ ने सरकार की आज्ञा की अवहेलना करते हुये सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने द्वारा बनायी गयी झूठी वीडियो को कई समूहों में भेजा था, जिसमें घर के बाहर बायीं ओर जमीन खोदने पर कोयला मिलने व उस कोयले को पीसकर अपने माथे पर तिलक लगाने से कोरोना वायरस नहीं होने संबंधी भ्रामक बातें कही गई थी। इस पोस्ट को कई लोगों के द्वारा शेयर भी किया गया था, जिसके कारण लोगों में अफवाह भी फैल रही थी। ऐसी अफवाहों पर अंकुश लगाने के लिये एसपी प्रीति प्रियदर्शनी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सोशल मीडिया सेल ने झूलाघाट पुलिस को इसकी सूचना दी। झूलाघाट थाना पुलिस ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना झूलाघाटी में आईपीसी की धारा 188/269 और 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उत्तराखण्ड पुलिस ने साथ ही सभी प्रदेशवासियों से अपील भी की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की पोस्ट को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई को अवश्य जाॅच लें, न अफवाह फैलायें और न ही फैलने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *