MY BHARAT TIMES, गोरखपुर। संतकबीर नगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के छाछापार गांव में देर रात कुछ लोगों ने धारदार हथियार से सिर पर वार करके एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी। घटना के समय वह दुकान के बाहर सो रहे थे। एसपी, सीओ व कोतवाली खलीलाबाद के प्रभारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसओजी व स्वाट टीम को लगा दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हार्डवेयर की दुकान चलाते थे जगदीश चौधरी
कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के छाछापार गांव निवासी 67 वर्षीय जगदीश चौधरी की गांव के पास स्थित चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान है। हर दिन की भांति वह रविवार रात को दुकान के पास सोने के लिए गए थे। सोमवार सुबह करीब पांच बजे परिवार के सदस्य जब दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और जगदीश के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उनकी हत्या कर दी गई। परिवार के सदस्यों के रोने-बिलखने पर गांव के तमाम लोग वहां पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
एसपी मौके पर पहुंचे, दिया जल्द ही पर्दाफाश करने का आश्वासन
सुबह करीब सात बजे सीओ अंशुमान मिश्र, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं सुबह करीब साढ़े सात बजे एसपी डा. कौस्तुभ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने कहा कि हत्या क्यों की गई, हत्यारे कौन हैं, सहित अन्य बिंदुओं की जांच के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा एसओजी व स्वाट टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
चोर का शांति भंग की आशंका में चालान
कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के भुजैनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में चोरी के प्रयास कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कांटे चौकी के इंचार्ज ने पकड़े गए चोर का शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। पुलिस की इस कार्यशैली से गांववासी हैरत में हैं।