MY BHARAT TIMES, 16 जुलाई 2021, ऋषिकेश। पुलिस महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार ने पद संभालते समय ही चेतावनी दी थी कि यदि अपराध करोगे तो किसी की सिफारिश काम नहीं आयेगी और नाम का दुरूपयोग करने वालों को बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाएगा। इस बात को उन्होंने साबित भी कर दिया, ऋषिकेश में वीआईपी लोगों और अफसरों के साथ फोटो खिंचवाकर लोगों से ठगी करने वाले एक कथित संत को उत्तराखण्ड पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार किया।
ठगी के शिकार पीड़ित ने जैसे ही उसके साथ हुयी ठगी की पुलिस में शिकायत की, तो इस कथित संत ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए तमाम फोटो वायरल कर दिए। उसे लगा कि पुलिस पीड़ित की शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लेगी। लेकिन इसका संज्ञान स्वयं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने लिया और ऋषिकेश पुलिस को तुरंत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया और पुलिस ने तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर इस कथित संत को जेल भेज दिया। उसकी वीआईपी लोगों और अफसरों के साथ फोटोज काम नहीं आई।