जरा सी कहा सुनी में दूध डेयरी संचालक भाईयों ने आधा दर्जन से अधिक युवकों के चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इस एसिड हमले में युवकों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए हैं। जिनका उपचार भोपाल के एक अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना जिले के अहमदपुर थाने के तहत आने वाले ग्राम खाईखेडा की है। बताया जा रहा है कि गुरूवार रात को ग्राम खाईखेडा में दीपक और उसका भाई राहुल ठाकुर अपनी दूध डेयरी पर बैठे थे तभी ग्राम के ही प्रदीप बैरागी, बबलू, गुरूचरण, दीपेन्द्र कुलदीप, बिंदु दांगी और रामेश्वर मोंगिया वहां पहुंचे किसी बात को लेकर डेयरी संचालक भाईयों और युवकों के बीच कहा सुनी हो गई, जिसके बाद दीपक और राहुल ठाकुर ने युवकों के चेहरों पर एसिड फेंक दिया।
इस एसिड अटैक में युवकों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए हैं। थाना अहमदपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है तो वहीं एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में बताया जा रहा है, जिससे घटना की पूछताछ चल रही है। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सीहोर शशीन्द्र चौहान का कहना है कि दूध डेयरी में उपयोग में लाए जाने वाले एसिड से हमला किया गया है। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।