‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे ने विकास खण्ड कनालीछीना के मत्स्य गाँव ग्राम सभा डुंगरी का भ्रमण किया

May be an image of body of waterMY BHARAT TIMES, शुक्रवार, 22 जनवरी 2021, पिथौरागढ़ (सू०वि०), ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिलाधिकारी डॉ० विजय कुमार जोगदण्डे ने विकास खण्ड कनालीछीना के मत्स्य गाँव ग्राम सभा डुंगरी का भ्रमण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गाँव में संचालित विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के साथ ही ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार व आजीविका संबंधी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर उनसे वार्ता कर उनकी समस्याएं भी सुनी। विशेष रूप से डुंगरी गाँव में ग्रामीणों द्वारा मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा है। इस गाँव में वर्तमान में कुल 115 मत्स्य तालाब बनाए गए हैं, जिससे 97 परिवारों की आजीविका चल रही है। इस गाँव में स्थानीय लोग ओद्यानिकी का भी कार्य कर रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा इसी वर्ष 14 पॉलीहाउस भी ग्रामीणों को दिए गए। डुंगरी गाँव में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के माध्यम से चाय की नर्सरी भी विकसित की जा रही है जिसमें 43 यूनिट स्थापित कर 3 लाख पौधे की नर्सरी तैयार की जा रही है।

May be an image of 1 person, sitting and standingजिलाधिकारी ने साथ ही डुंगरी खोजा समेती गाँव का पैदल भ्रमण कर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे आजीविका संबंधी कार्यों विशेष रुप से मत्स्य पालन कार्यों/ मत्स्य तालाबों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रमीणों के साथ गाँव में बैठक कर गाँव में संचालित विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार वर्तमान में गाँव के लगभग 70 परिवार मत्स्य पालन से जुड़े हुए हैं, उसी प्रकार अन्य लोग भी इसी प्रकार से स्वरोजगार को अपनाएं। सरकारी विभागों द्वारा इस हेतु उन्हें पूर्ण सहयोग कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, मुख्य उद्यान अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये साथ ही गाँव में औद्यानिक विकास के लिए योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों द्वारा वर्तमान में डुंगरी गाँव में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पी एम जी एस वाई अंतर्गत कनालीछीना-समेटी-भोतड़ी सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने विभाग को 3 मा ह के भीतर स्थानीय कास्तकारों का भूमि मुआवजा की धनराशि का भुगतान के निर्देश दिए। ग्रामीण भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गांव में उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही नर्सरी का भी निरीक्षण किया गया। डुंगरीगाँव में वर्तमान में ग्रास कार्प,सिल्वर कार्प, कॉमन कार्प,जयंती रोहू,ट्राउट व पंगास का उत्पादन हो रहा है।

May be an image of child and standingग्रामीण भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी डीडीहाट के एन गोस्वामी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, मुख्य उद्यान अधिकारी आर एस वर्मा,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा अखिलेश शर्मा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक आर एस चलाल,आजाद शाह,खण्ड विकास अधिकारी कनालीछीना बालम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान डुंगरी महेश कुमार,प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरधर सिंह बिष्ट,संस्कृति कर्मी हेमराज बिष्ट,गोविंद बिष्ट,प्रगतिशील किसान दीवान सिंह बिष्ट,जय प्रकाश जोशी समेत ग्रामीण किसान आदि मौजूद रहे।इससे पूर्व गांव के भ्रमण पर पहुँचे जिलाधिकारी का ग्रामीणों द्वारा स्वागत करते हुए गांव में संचालित स्वरोजगार संबंधी कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि गाँव में 25 युवक जो लॉक डाउन से पूर्व बाहर नोकरी करते थे, लॉक डाउन में अपने गाँव वापस आए जिसमें से सभी मत्स्य पालन कर अपना स्वरोजगार अपना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *