जिला पंचायत अध्यक्ष, ज्योति राय की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुयी

जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार का लोकार्पण 

MY BHARAT TIMES, शुक्रवार, 04 सितम्बर, 2020, चंपावत (सू०वि०), जिला पंचायत अध्यक्ष, ज्योति राय की अध्यक्षता में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक जिला पंचायत सभागार में आहूत की गयी। बैठक से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ललित मोहन कुंवर द्वारा संयुक्त रूप से जिला पंचायत सभागार का लोकार्पण किया गया । जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि लोगों के विकास हेतु किये जा रहें कार्यां में जिला पंचायत सदस्यों की भागीदारी अवश्य करें एवं पूरी तैयारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व्यक्तिगत ध्यान देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहाँ की समस्याओं से अवगत होकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दें। जिला पंचायत सदस्यों को उनके क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों, जलवायु आदि के बारे में जानकारी होती है। इसलिए विकास परक योजानाओं के क्रियान्वयन हेतु एवं लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु उनसे संपर्क करें। इस दौरान सदन में सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों द्वारा एक-एक कर चलायी जा रही विकास योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी ।

बैठक में जिला पंचायत सदस्यों एवं अन्यों के द्वारा उनके क्षेत्र में लोगों को योजनाओं में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने को कहा। बैठक में मुख्यतः पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन, सड़क, सिचाई, नलकूप, हैण्ड पंप, लिफ्ट पेयजल, जंगली जानवरों की समस्यायें आदि रही। बैठक में सील, सलान, सिंगदा, ग्रीली, हरम रमैला ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या को दूर करने, डुंगरा बोरा ग्राम पंचायत में हैण्डपंप सुधारीकरण, द्यूरी में पेयजल, नलकूप की समस्या, गूल, बिजली के झूलें तारों एवं खराब हो चुके पोलों आदि की विभिन्न समस्या रही। समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कायल ग्राम पंचायत में बने नलकूप खण्ड में पानी की सप्लाई न होने पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने जाँच के आदेश नलकूप विभाग को दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना उसी जगह पर बनायें जहाँ उसका उपयोग हो सके और लोगों को उस योजना का फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि बैठक में जो प्रस्ताव आये हैं उन्हें नियमानुसार पूर्ण कर लें अन्यथा संबंधित विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी होगी। उन्होंने लघु सिंचाई को निर्देश दिये कि गूल की योजना बंजर नहीं होनी चाहिए इसके लिए अपने जेई को ब्लॉक स्तर भेजें और जो मरम्मत कार्य होने है उसे समय से पूरा करें। जिला पंचायत सदस्यों ने जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान की समस्या को देखते हुए उद्यान विभाग को घेर बाढ़ हेतु मद में बजट बढ़ाने का अनुरोध किया। साथ ही मशरूम की खेती की ट्रेनिंग भी करवाने को कहा।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चम्पावत सुरेश जोशी, लोहाघाट प्रकाश राय, जिला विकास अधिकारी एस के पंत, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मीरा बोहरा, अधिशासी अभियन्ता एनएच एलडी मथेला, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, खेल अधिकारी आरएस धामी, युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, पशु चिकित्साधिकारी बीएस जंगपांगी, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राजपूत, सत्यनारायण, पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा, किरण देवी, विजय सिंह बोहरा, पुष्कर कापड़ी, भूपेंद्र सिंह महर, सुरेन्द्र सामंत, सीमा विश्वकर्मा, हरीश राम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *