जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय की अध्यक्षता में जिले के समस्त विभागों की हुई समीक्षा

MY BHARAT TIMES, 27 जुलाई 2021, चम्पावत (सू.वि.)। जिला पंचायत सभागार में सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्षा ज्योति राय की अध्यक्षता में जिले के समस्त विभागों की विभागावार समीक्षा की गई। उन्होंने इस दौरान पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा भी की। बैठक में आए सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके जल्द निपटान की बात कही। बैठक में लोहाघाट से आए विधायक प्रतिनिधि प्रकाश चंद्र राय ने समस्त विभागों के अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए । सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सेफ है तथा हर नागरिक को लगवानी चाहिए।

बैठक मे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० श्वेता खरकवाल ने जिले में कोविड-19 के दौरान की गई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि जिले में 1 लाख नब्बे हज़ार कोविड वैक्सीन का टार्गेट है, जिसमें हमने 1 लाख 75 हज़ार लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी है। बैठक मे बिजली, सड़क, पानी, भूस्खलन आपदा जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडे ने कहा कि जिले में आपदा से जान-माल की हानि न हो इसके लिए पूरे प्रयास किए गए हैं। बैठक मे पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, बागवानी, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, उद्योग विभाग आदि के कार्यों का जायजा लिया गया। बैठक मे अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश बैनी, जिला पंचायत सदस्य के लोग तथा समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *