MY BHARAT TIMES, 18 जनवरी 2022, देहरादून। कड़ाके की सर्दी के बीच उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए अपनी कोशिशों में जुटे हुए हैं। वहीं भाजपा और कांग्रेस के नेता एक बार फिर राज्य की जनता से बड़े-बड़े वायदे करते नज़र आ रहे हैं।
वहीं इस चुनावी माहौल के बीच जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने भाजपा और कांग्रेस पर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों दलों ने पिछले 21 वर्षों में उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बनाया है। उत्तराखंड की जनता अब पिछले 21 सालों का हिसाब माँग रही है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस को उत्तराखंड की जनता को जवाब देना होगा कि उन वायदों का क्या हुआ जो अब तक वे लोगों से करते आये हैं। इन पार्टियों की सरकारों ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की जनता को कोई सुख तो दिया नहीं और अब चुनाव आते ही फिर से झूठे वायदे लेकर लोगों के दरवाजे पर आ गए।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों ने बारी-बारी उत्तराखंड की भोलीभाली जनता के विश्वास को छला है। इन दलों के राज में राज्य की मातृशक्ति और युवा बेरोजगार होकर सड़कों पर ठोकरे खाने और आंदोलन करने को विवश हुए। प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस के अत्याचारों को कभी नहीं भुला सकती।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि ये बीजेपी और कांग्रेस के कर्मों का ही फल है कि प्रदेश की जनता ने अब तीसरे विकल्प को चुनने का मन बना लिया है। इस बार उत्तराखंड की जनता आमजन की सच्ची हितैषी जनता कैबिनेट पार्टी को चुनने जा रही है, जिसका चुनाव चिन्ह “क्रेन” है।
उन्होंने कहा कि इस बार उत्तराखंड में नेताओं की नहीं बल्कि जनता की कैबिनेट बनेगी। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आगामी 14 फरवरी को चुनाव चिन्ह “क्रेन” के सामने वाला बटन दबाकर जेसीपी को पूर्ण बहुमत से जिताएं और उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने वाली जनता कैबिनेट पार्टी की सरकार बनाएं।