MY BHARAT TIMES, DEHRADUN, “खाकी में इंसान” का परिचय पूरे समाज से करवाने वाले, सहज स्वभाव व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, जनता के अनुकूल पुलिसिंग को महत्व देने वाले एवं अपराध और अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने में महारत हासिल रखने वाले 1989 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री अशोक कुमार आईपीएस, प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक होंगे। वह इस समय महानिदेशक कानून और व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं। वह 30 नवम्बर को पुलिस महानिदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे, वे प्रदेश के 11वें पुलिस महानिदेशक होंगे। उनका मानना है कि अच्छी पुलिस व्यवस्था से सचमुच गरीब व असहाय लोगों की जिन्दगी में फर्क लाया जा सकता है। अशोक कुमार का जन्म 20 नवंबर 1964 को हरियाणा के पानीपत जिले के कुराना गाँव में हुआ था। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा अपने गाँव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक की शिक्षा प्राप्त की। आईपीएस अशोक कुमार की पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में बतौर एएसपी हुई थी। इलाहाबाद के बाद अलीगढ़, रुद्रपुर, चमोली, हरिद्वार, शाहजहाँपुर, मैनपुरी, नैनीताल, रामपुर, मथुरा, पुलिस मुख्यालय देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊँ रेंज के आईजी के पद पर रह चुके हैं। इनके अलावा आईपीएस अशोक कुमार सीआरपीएफ और बीएसएफ में भी प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं।
उच्च पद पर होने के बाद और अपने मानवीय पहलू को उजागर करने के लिए देश में कई उदाहरण हैं, ऐसे ही लोगों में आईपीएस अशोक कुमार का नाम भी शामिल है। यह बात प्रत्येक वह पीड़ित व्यक्ति जानता है जो अपनी परेशानी लेकर उनके पास गया हो। वह हमेशा परेशान लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और पुलिस विभाग को भी हमेशा लोगों की मदद के लिए तैयार रखते हैं। पहले आम जनता पुलिस के नाम से बहुत ज्यादा भयभीत हो जाती थी, पुलिस विभाग की छवि भी ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन पिछले एक साल से उत्तराखंड पुलिस ने लोगों के दिलों में अपनी बेहतर छवि बना ली है, इसका श्रेय भी आईपीएस अशोक कुमार को जाता है। जिस तरह से कोरोना महामारी में लोगों तक पुलिस द्वारा मदद पहुँच रही है उसका आज हर कोई मुरीद होता जा रहा है। यही खासियत है आईपीएस अशोक कुमार की, इसीलिए उत्तराखंड मित्र पुलिस का जो स्लोगन था आज वह सही में साबित होता दिख रहा है, कुछ स्थानों पर कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो अभी भी जनता को परेशान करते दिख जाते हैं, लेकिन अब पहले से बहुत अंतर देखने को मिलता है, ऐसे पुलिस वालों पर आईपीएस अशोक कुमार ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
आईपीएस श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक की कुछ प्राथमिकतायें इस प्रकार हैं –
➡️ उत्तराखंड पुलिस की पुलिसिंग से बदमाशों में पुलिस का खौफ होगा। बदमाश उत्तराखण्ड में पैर जमाने की हिम्मत नहीं करेंगे और आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा।
➡️ उत्तराखण्ड पुलिस को देश की सबसे स्मार्ट पुलिस बनाएंगे।
➡️ पुलिस कर्मियों के कल्याण, प्रमोशन एवं पुलिस आधुनिकरण पर जोर रहेगा।
➡️ अनुशासनहीनता, आम जनता के साथ गलत व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचार एवं गलत कायों में लिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।