अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभअवसर पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज गाँधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया

आकाश ज्ञान वाटिका। देहरादून, ११ मार्च, २०२० (बुधवार)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभअवसर पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आज गाँधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री संगठन एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम उपाध्यक्ष श्री नरेश बंसल ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज महिलायें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। वह किसी भी कार्य में पीछे नहीं हैं तथा हर क्षेत्र में पुरुष को बराबर समर्थन के साथ कार्य कर रही हैं। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास आईसीडीएस उत्तराखंड की निदेशक झरना कमठान ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हमारा देश और हमारे समाज के लोगों का जिस तरह से महिलाओं के प्रति विचार बदले हुए हैं, उसे देख कर ऐसा लगता है कि हम लोगों ने जो सपना देखा था वह आज पूरा हो रहा है।

इस सुअवसर पर देहरादून नगर निगम के मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज में महिलाओं को सशक्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेक नीतियों का निर्माण और कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।

“आज पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े धूमधाम से मना रहा है। देश भर में अनेकों कार्यक्रम हुए हैं। उन्होंने एक साल पहले हुए एयर स्ट्राइक की बधाई देते हुए कहा कि उस टीम में स्कोडन लीडर मिंटी अग्रवाल जैसी भारत की बहादुर बेटियां भी शामिल थी, जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था।”…………………. सचिन जैन, चेयरपर्सन, मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन

इको ग्लोबल स्कूल की निदेशक श्री अमृत बरेट एवं समाजसेवी रामा गोयल द्वारा समाज के हर छेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें श्रीमती निशा महेन, डॉक्टर जसलीन कालरा शर्मा, मीनाक्षी गोयल अग्रवाल, डॉक्टर रीना वर्मा, मीनाक्षी ज्वांठा, मीनू गोयल चौधरी, मोना कॉल, श्रद्धा राणा, मंजू जैन, डॉक्टर विनीता बनर्जी, डॉक्टर योगिता डोभाल, डॉक्टर रमन प्रीत कौर, प्रिया गुलाटी, डॉक्टर सुमिता प्रभाकर, शिवानी कौशिक गुप्ता, मीना नेगी, मधु भट्ट, सरिता कोहली, सोनिया बालियान, मंजू कटारिया, कविता लोहानी, श्रीमती कुमकुम जैन, संगीता जैन, अरुणा चावला, सोनल वर्मा, शिखा थापा मेघा आदि महिलाओं को स्मृति चिन्ह एवम प्रशंसनीय पत्र से सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने सभी आए हुए सम्मानित व्यक्तियों का धन्यवाद किया और समाज में बढ़-चढ़कर कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर श्रीमती बीना जैन, मेजर नम्रता राठौर और एनसीसी के बीस छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस अवसर पर कुलदीप विनायक गीता वर्मा, रेखा निगम, विशंभर नाथ बजाज, राहुल चौहान, डॉक्टर पीके गोयल, सचिन गुप्ता, डॉक्टर संजीव जैन, महेंद्र जैन, संदीप जैन, पूर्णिमा जैन, मोनिका जैन, रीटा जैन, रीटा कोहली आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *