इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आइपीएल का सट्टा चल रहीं दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया

इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आइपीएल का सट्टा चल रहीं दो युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने निपानिया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम्स में किराए के फ्लैट दबिश दी तो अंदर अंदर तीन युवक और दो युवतियां मिले लो आइपीएल मैच पर सट्टा चला रहे थे। क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 6 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक एलईडी, 2 बॉटल रेड वाइन सहित 10 लाख से अधिक रूपए के हिसाब-किताब के रजिस्टर डायरियां बरामद की हैं। इनके पास से 9500 रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं।

आरोपितों के नाम सौरभ पिता विजय रघुवंशी स्थायी निवासी गुना, जितेंद्र पिता गंगाराम रघुवंशी स्थायी निवासी शिवपुरी, गौरा पिता डॉ शिवलाल स्थायी निवासी जबलपुर, प्रेरणा पिता रमेश उप्पल स्थायी निवासी गुना व रवि नरवरिया पिता पदम सिंह स्थायी निवासी गुना है। ये सभी पिनेकल ड्रीम्स के ब्लॉक एटी 1 में मिले हैं।

सभी फोन कॉल के माध्यम से सनराईजर्स हैदराबाद व किंग्स 11 पंजाब के बीच खेले जा रहे मैच के लिए ऑनलाइन ग्राहकों से सट्टे के लिए पैसे प्राप्त कर रहे थे तथा मैच के भाव के आधार पर कीमत तय कर, लोगों से सट्टे का आनलाइन लेन-देन कर हार-जीत का दाव लगाकर अवैध कारोबार कर रहे थे। सभी आरोपियों को मौके से हिरासत में लिया गया आरोपियों ने बताया कि वह किराये के मकान में सट्टे का काम कर रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *