मां पूर्णागिरि धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी संग पहुंचकर मां के दर्शन कर प्रदेश व देश में सुख समृद्धि की कामना की

                               

MY BHARAT TIMES, 02 अप्रैल 2022, टनकपुर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चंपावत जिले के टनकपुर स्थित प्रसिद्ध धाम मां पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की एवं प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस दौरान मंदिर समिति द्वारा रखे गए स्वागत समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने पूर्णागिरी मंदिर हेतु लादीगाढ़ से पूर्णागिरी मंदिर तक लिफ्ट पेयजल योजना हेतु 4 करोड रुपए स्वीकृत हो जाने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को नंबर वन बनाए जाने पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को आगे ले जाने के लिए हमारी सरकार ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। पूरे रोड मैप के अनुसार कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मां पूर्णागिरी धाम भारत का प्रसिद्ध धाम है, यहां देश के कोने कोने से श्रृद्धालु आते हैं। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए यहां श्रृद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की संचार सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा।

May be an image of 4 people, people sitting, people standing and indoor

पहले सीएम होने का सौभाग्य

मां पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर विधायक तो कई बार पहुंचे, लेकिन मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करने का बतौर मुख्यमंत्री उन्हें यह सौभाग्य अभी नहीं मिल पाया। शनिवार को मां पूर्णागिरि के दर्शन कर उन्होंने जरूर इतिहास रचा है।

स्व. एनडी तिवारी पहुंचे पर सीएम के रूप में नहीं

धामी से पहले स्व. एनडी तिवारी भी पूर्णागिरि दर्शन को पहुंचे थे। पर उस समय वह सीएम के पद पर नहीं थे। वह डोली के सहारे मंदिर तक पहुंचे थे। इससे पूर्व सीएम धामी ने मां पूर्णागिरि मेले की तैयारी को लेकर भी टनकपुर तहसील सभागार में बैठक की थी। मेले की तैयारी बैठक करने वाले भी यह पहले सीएम रहे।

सुनीं मंदिर की समस्याएं

शनिवार को उन्होंने पत्नी गीता धामी, विधायक कैलाश गहतोड़ी के साथ मंदिर पहुंच कर मां पूर्णागिरि के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने काली मंदिर पहुंचकर मंदिर समिति के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समिति की समस्याओं से सुना और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। इसके बाद वह पैदल भैरव मंदिर पहुंचे।

May be an image of 4 people

मेले का किया निरीक्षण

रास्ते में उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वह भैरव मंदिर से ठूलीगाढ़ होते हुए बूम पहुंचे। जहां उन्होंने घाट, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उचौलीगोठ पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं व लोगों ने उनका स्वागत किया।

जनता से संवाद भी

टनकपुर पहुंचने पर सीएम शारदा घाट, इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के साथ अधिकारियों व जनता के साथ संवाद भी करेंगे। इस दौरान डीएम विनीत तोमर, एसपी देवेंद्र पींचा, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *