MY BHARAT TIMES, 18 फरवरी 2022, ऊधमसिंह नगर। आज दिनांक 18.02.2022 को श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम/ सीआईडी उत्तराखंड़ द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर के पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संचार शाखा के विभिन्न अनुभागों में मौजूद उपकरणों व अभिलेखों के रख-रखाव तथा स्वच्छता का जायजा लेकर शाखा में नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आवंटित दायित्वों की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के उपरांत आईजी द्वारा पुलिस संचार विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों की गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए है-
- सर्विलास के तथ्य मुख्यतः चौराहो, भीडभाड़ वाले इलाको, बार्डर तथा धार्मिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा घटना के सम्बन्ध में वीडियो सर्विलास कन्ट्रोल रूम से ड्यूटी प्वाइन्ट / थाना / चौकी को अवगत कराते हुये मौके पर आवश्यक पुलिस बल भिजवाने की कार्यवाही की जाये।
- डायल 112 में प्राप्त सूचना / शिकायत पर सम्बन्धित थानों को अवगत कराते हुए मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए पुलिस कार्यवाही की फीडबैक भी ली जाय। डायल 112 की प्रभाविकता को बढ़ाया जाय तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाय।
- MDT के रख रखाव पर ध्यान दिया जाय तथा MDT के टूट-फूट एवं खराबी हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय कर आवश्यक जांच करवाई जाय।
- कोई कार्मिक अच्छा कार्य करता है तो कार्यों का रिकार्ड रखा जाय एवं उसका नाम पारितोषिक / पदक हेतु अग्रसारित किया जाय।
- साल भर की जरूरतों का आकलन कर अगले वित्तीय वर्ष हेतु बजट की माग समय से कर ली जाय।
- पुलिस कन्ट्रोल रूम काशीपुर / रिपीटर केन्द्र खटीमा का निरीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक द्वारा उचित देखभाल एवं समय-समय पर निरीक्षण किया जाय।
- सीसीआर काशीपुर व खटीमा इत्यादि बाहरी सचार केन्द्रों के मरम्मत/ निर्माण कार्य हेतु भेजे गये प्रकरणों को मुख्यालय से लगातार फॉलोअप करें।
- कार्मिकों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाय कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि के बिलों का भुगतान इत्यादि समय पर हो जाय इस हेतु आंकिक / सीआरके शाखा से संपर्क किया जाय।
- सभी उपस्थित सचार टीम को अवगत कराया गया है प्रतिदिन अपने कार्यालयों तथा परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे स्वच्छ परिवेश में रहकर सार्थक ऊर्जा के साथ कार्य किया जा सके।
- सभी सचार कर्मियों को अपने कार्य के साथ-साथ स्वास्थ्य व फिटनेस पर नियमित रूप से ध्यान देने के लिया प्रेरित किया गया।
- सभी संचार कर्मियों को अपने सेवा काल में भविष्य की योजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन हेतु प्रेरित किया गया ताकि सेवानिवृत्ति के समय अनावश्यक बोझ न पड़े।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती ममता वोहरा पुलिस अधीक्षक, नगर, उधमसिंह नगर, श्री गिरजा शंकर पाण्डेय, एसपी टेलीकॉम, कुमाऊ परिक्षेत्र नैनीताल श्री रेवाधर मठपाल पुलिस उपाधीक्षक सचार, ऊधम सिंह नगर श्री विजय सिंह अधिकारी, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उधम सिंह नगर श्री वेद प्रकाश भट्ट प्रतिसार निरीक्षक उधम सिंहनगर तथा संचार शाखा के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।